Thursday, 9 March 2017

बेआबरु

बड़े ही ठन्डे लहज़े में अपने सकुचाये पैरों से अपनी सुराही सी गर्दन को अपने सीने तक झुकाए,अपनी नज़रों को ज़मीन में गड़ाए वो धीमे-धीमे अपने आँगन की दहलीज़ को पार कर के तुलसी के पिंड के सामने चबूतरे पर अपनी पीठ को ओट से टिका कर बैठ गयी. उसने हौले से अपनी आँखों को उठाया और अपने बदन की झुर्रियों  को देख कर एक फीकी मुस्कान के साथ उसने अपने आँगन की चार दीवारी को देखा और अचानक ही फफक-फफक कर रों पड़ी. उसके करुन-रुदन की वेदना से मानो दीवारों के रूह काँप उठे थे. आँगन की दीवारे कहीं न कहीं सिहर उठी और वहाँ की ज़मीन, जहाँ धुल में सने हुए उसके मैले पैर पड़े थे, आँसुओं की बरबस गिरती बूंदों से भीग कर खुद को मलीन महसूस कर ग्लानी भाव से उसके तलवों में अपना चेहरा छुपाने लगी.

उसके रुदन-वेदना में इतनी तीव्रता थी कि वहाँ का जर्रा-जर्रा भावुक हो उठा, हवाओं के रुख में भी अजीब सी स्थिरता आ गयी थी और आसमां तो मानो लज्जा के कारण नीचे ही झुका आ रहा था. घंटों पश्चात भी वह स्थिर मांस-पिंड की भांति वही बैठी सुबक रही थी. आँखों से आँसू गिरने बंद हो चुके थे, कुछ बुँदे अभी भी गेशुओं से ढलकने को थे और कुछ पलकों पर सूख चुके थे. उसके मलिन मुखाभास से ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी स्वप्न में लीन हो कर अचेत हो चुकी थी. लेकिन उसके चेहरे के हाव-भाव निरंतर बदल रहे थे.

उसके आँखों के सामने से पुरानी यादों का कारवां गुजरने लगा था. उसका छोटा सा-परिवार, उसका बचपन उसका यौवन, उसका लड़की से एक पत्नी और एक पत्नी से माँ बनने तक का सफ़र, जैसे कोई मीठा स्वप्न आँखों में उतर आया हो. उसकी आँखों में एक चमक सी उभर आई, जैसे किसी बूझते दिए में किसी ने तेल डाल दिया हो... उसके होठ हिले और हौले से उसकी लरखराती हुयी जुबान से एक धीमी सी आवाज़ आई :: मेरा लाल , मेरा बेटा .. और वह पुनः शांत हो गयी. उसके हाव-भाव बदल गये थे, उसके झुर्रीदार चेहरे पर वो मीठी मुस्कान और शरीर में नई उर्जा की लहर दिखाई देने लगी थी. अपने बच्चे का ध्यान आते ही वो वृद्धा जैसे नवयौवना बन गयी थी. वह बड़ी ही तेज़ी से उठी और अपने आँगन के दीवारों को निहारने लगी, उसके एक-एक कोने को इतनी ममता भरी और कौतुक नज़रों से देख रही थी जैसे कोई माँ अपने बच्चे को पहली नज़र में निहार रही हो. उसके हरेक अंग को उसकी मुस्कान को उसके चेहरे को जैसे आँखों से अपने ह्रदय में उतार रही हो.

जैसे-जैसे उसके कदम बढ़ते वैसे-वैसे उसके मुख का भाव बदलता जा रहा था. यक़ीनन, उसके जेहन में अपने बच्चे का जन्म, उसका पहली बार उसकी गोद में आना, उसका हसना-उसका रोना, उसका आधी-आधी रात को जागना और माँ की पुचकार सुनकर उसकी हाथो की थपकी से सुकून की नींद में सो जाना. बच्चे का पहली बार माँ कह के बुलाना और उसके छोटे से नाज़ुक पैरों पर खड़ा होना.. एक-एक बात उसकी हृदय के कोने से निकल कर उसकी आँखों में जगमगा उठे थे. अपने बच्चे का बचपन जी रही थी वो इस पल में. धीरे-धीरे उसके सामने से वो बीता हुआ कल और उसकी खट्टी-मीट्ठी यादें गुजरने लगी थी. बच्चे का बड़ा होना, उसका पढ़ना-लिखना, उसका बाल से किशोरे- किशोर से युवा बनने तक का सफ़र जैसे उसे पल-पल क्षण-क्षण याद हो जैसे कोई फिल्म उसके सामने चल रही थी और वो अपनी प्रौढ़ावस्था में भी एक युवती की भांति मचल उठी. लेकिन ये मंजर ज्यादा देर तक टिक न पाया. यादों के सफ़र में उसके चेहरे पर फिर से मलिनता आने लगी, वो फूलों सा नाज़ुक मन किसी पत्थर के टकराने से चूर-चूर होने लगा था ... 
                                                
                                                                          -- क्रमशः

                                                           

Tuesday, 7 March 2017

THE JUDGE’S DECISION


Today, i read a story about a Judge's decision. thought to share with all of you. Please read carefully and embark the story line. let's start the story :


A law school professor once gave her students an assignment: help the chief judge improve the jury system. Her diligent students met with attorneys to ask them what made good juries. They interviewed past jury members. They studied how the jurors’ genders and races affected the verdict. They noted what evidence was available to the jurors. They even investigated what the jurors ate on the day of the decision!

But they found that none of those things predicted if the jury delivered a good decision. Instead, they stumbled upon an unusual factor that did matter. It was the shape of the table in the room that the jurors sat in. If the table was rectangular, the juror at the head of the table dominated the final verdict. If the table was circular, the jurors were patient, democratic and arrived at a fair judgment.
The students were ecstatic. Not only had they cracked the assignment, but it was also such a simple fix. All they needed to do was replace rectangular tables with circular ones! Excited, they presented this finding to the chief judge.

The judge was also overjoyed. He immediately dispatched an order. “Remove all circular tables from jury rooms. Replace them with rectangular tables.”

Read those last two lines again. The judge ordered the circular tables to be removed.

Why? Because circular tables encouraged the jurors to take their time and deliberate. The judge’s goal wasn’t to make the jury process more fair or robust. Instead, his goal was to clear the cases in his backlog. Rectangular tables did just that.

As a leader, before you embark on a project, crystallize your objectives first and tell your team. Then tell them again. Point boldly to the direction you want to head. Your boat can have the strongest rowers, but still go nowhere if everyone is rowing in different directions.