Wednesday, 2 May 2018

किसने शूल बो दिए ?


ये धरती सोने का कंगन,
ये धरती चांदी का दर्पण,
ये धरती मस्ज़िद का आँगन,
ये धरती संतो का चन्दन,
ये किसने शूल बो दिये ??

ये धरती राम की,सीता की
ये धरती कृष्ण की,राधा की
ये धरती ग़ालिब, मीरा की,
ये धरती संत कबीरा की,
ये धरती प्रेम का है मधुबन
ये दिलवालों की है धड़कन,
ये किसने शूल बो दिये ??

ये धरती गंगा सी पवन,
ये धरती ख्वाजा का मसकंद
इसी धरती पर हज़रत बल,
ये धरती सीता का अंचल
ये धरती सबको दे जीवन
ये है  सब धर्मो का गुलसन
ये किसने शूल बो दिए ??

ये धरती सबसे कहती है
यहाँ एक ज़ेहती रहती है
ये धरती सबको है प्यारी
करे है सबकी खम्ख्वारी
ये धरती ममता का दामन
अहिंसा इसके मन का धन
किसने शूल बो दिए??

--------------*------------------*----------------

No comments:

Post a Comment